नशा बिल्कुल भी सही चीज नहीं, युवा अपने काम को बनाएं अपना जुनून: RK सिन्हा

नई दिल्ली। बीजेपी के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा ने युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने पर चिंता जाहिर की।

यूपीयूकेलाइव के एडिटर इन चीफ मुहम्मद फैज़ान से विशेष बातचीत में आर के सिन्हा ने कहा कि नशा बिलकुल भी सही चीज़ नहीं है। नशा होना चाहिए, नशा काम का हो, नशा अपने ईश्वर से, अपने अल्लाह से, जिनमें भी आपकी आस्था है, उनमें करें।  वो नशा बहुत अच्छी चीज़ है।

बच्चों को बड़ा करने, बढ़िया बनाने का नशा हो। आपने सुना होगा हरियाणा के एक पिता ने सब कुछ समर्पित करके अपनी बेटियों को बॉक्सर बना दिया और ओलम्पिक पहुंच गयीं। ऐसे नशा होने चाहिए।

लेकिन ये नशा, जो बाहर से कुछ लेना पड़े, तो ये नशा नहीं आप ज़हर ले रहे हैं। निश्चित रूप से ये बहुत ही गलत चीज़ है। ये कल्चर जो बदला है ये बहुत गलत है। 

Post a Comment

0 Comments