कोरोना संक्रमण की चपेट में आए IVRI के तीन वैज्ञानिक, मची खलबली

बरेली। बरेली में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसार रहा है। शून्य तक पहुंचने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 20 के पास पहुंच गई है। हाल ही में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) के भी तीन वैज्ञानिक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से दो प्रधान वैज्ञानिक हैं और आइवीआरआइ के विभिन्न विभागों में प्रमुख पदों पर तैनात हैं। 

एक वैज्ञानिक के 13 मार्च को कोरोना संक्रमित मिलने पर उनका इलाज जिले से बाहर एक राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश (एनसीआर) के शहर में हो रहा है। वहीं, दो अन्य वैज्ञानिक 17 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए। ये भी उपचाराधीन हैं। 

बताया जा रहा है कि इन वैज्ञानिकों में से कुछ के स्वजन भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जाता है कि छह मार्च को आइवीआरआइ में निरीक्षण के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डॉ.बीएन त्रिपाठी पहुंचे थे। वो भी संक्रमण की चपेट में आए इसके बाद से ही कोरोना संक्रमण फैला है। 

Post a Comment

0 Comments