
हरदोई। हरदोई जिले के टोडरपुर में युवक के साथ बेटी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर बौखलाए पिता ने फरसे से बेटी का सिर काट कर अलग कर दिया और चोटी पकड़कर सिर लेकर पैदल ही थाने के लिए चल दिया।
सूचना मिलने मिलते ही सी ओ हरदोई राकेश वशिष्ठ घटना स्थल पर पहुंचे तो वही पुलिस ने रास्ते में ही पिता को पकड़ लिया।
मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम पांडेयतारा निवासी सर्वेश फेरी लगाकर सब्जी बेचता है। बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे आया और घर में घुसते ही उसने दरवाजे की कुंडी बंद कर दी। कमरे में मौजूद बेटी नीलम की चोटी पकड़कर फरसे से गर्दन काट दी।
0 Comments