अनन्या पांडेय बोलीं- कहते थे कि तुम लड़कों की तरह दिखती हो, तुम तो फ्लैटस्‍क्रीन हो

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अनन्‍या पांडे का कहना है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कदम रखने से पहले ही लोग उनकी बॉडी शेमिंग किया करते थे। 

बॉलिवुड बबल से बातचीत में अनन्‍या कहती हैं, 'मुझे वो तारीख और समय ठीक से याद नहीं है। उन दिनों मेरे पैरेंट्स के साथ मेरी एक फोटो हुआ करती थी। मैं तब ऐक्‍ट्रेस नहीं थी। मैं अपने माता-पिता के साथ बाहर जाया करती थी। 

मैं दुबली-पतली थी। लोग मेरा मजाक बनाते थे। कहते थे कि तुम लड़कों की तरह दिखती हो, तुम तो फ्लैटस्‍क्रीन हो। ऐसी और भी भद्दी बातें कही जाती थीं।'

Post a Comment

0 Comments