
भोपाल। आईआरसीटीसी द्वारा भारत दर्शन पर्यटन ट्रेनों का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया जा रहा है। इसकी क्रम में मप्र के तीर्थयात्रियों के लिए पांच अप्रैल को रीवा से भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन वैष्णोदेवी के साथ उत्तर दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मप्र के विभिन्न स्टेशनों जैसे रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, विदिशा, गंजबसौदा, बीना एवं झांसी से होते हुए आगरा, मथुरा, हीरद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों पर पहुंचेगी। यह ट्रेन आठ व नौ दिनों की भ्रमण यात्रा करराएगी। यह जानकारी आईआरसीटी के रीजनल मैनेजर केके सिंह ने आयोजित पत्रकारवर्ता में दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक यात्री से 8505 रुपए, स्लीपर श्रेणी एवं 10395 रुपए तीन एससी का टिकट शुल्क लिया जाएगा, जिसमें रहना, खाना व घूमना शामिल है। टिकट शुल्क में ही यात्रियों के लिए चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। इस ट्रेन की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। साथ ही सैनिटाइजर, मास्क और फेसशील्ड यात्रियों को मुफ्त दी जाएगी।
0 Comments