
रामपुर। भाकियू अंबावता के नेताओं ने क्षेत्र की प्रसिद्ध शीरी बाबा दरगाह पर जाकर चादरपोशी की और किसानों के लिए दुआएं मांगीं।
बिलासपुर के मौहल्ला शीरी मियां स्थित हजरत बाबा शीरी मियां की दरगाह पर शनिवार दोपहर भाकियू अंबावता के नेताओं ने हाजिरी दी। इसके लिए वह जुलूस की शक्ल में चादर लेकर बाबा की दरगाह पर गए और चादरपोशी की। वहां बैठकर उन्होंने दुआ भी की। उल्लेखनीय है कि दरगाह पर इन दिनों 192वें सालाना उर्स का मेला लगा हुआ है। चादरपोशी करके बाहर निकले भाकियू के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौ.हनीफ वारसी ने कहा कि वह किसानों की फरियाद लेकर बाबा की दरगाह पर आए हैं।
देश में किसानों की दुर्दशा पर सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है, लेकिन बाबा की दरगाह पर सबकी सुनी जाती है। कुदरती ताकत किसानों की रहनुमा है। वह सियासी ताकत के गलत मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देगी। चादरपोशी करने वालों में जिलाध्यक्ष मौ.सलीम वारसी, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मौ.आसिम रजा, सफदर अली, खलील अहमद, सद्दीक अहमद, मुमताज खान, मौ.उमर, कबीर वारसी आदि शामिल रहे।
0 Comments