अफसरों पर भड़के सांसद दानि‍श अली, बोले- एक साल में ही क्‍यों टूट जाती हैं सड़कें

अमरोहा। क्षेत्रीय सांसद कुंवर दानिश अली सड़़कों की दुर्दशा को लेकर अफसरों पर भड़क गए और उन्‍होंने एक्सइएन पीएमजीएसवाइ से पूछाा कि‍ एक साल में ही क्‍यों टूट जाती हैं सड़कें। इसके बाद अधि‍कारी नि‍रुत्‍तर हो गए। उन्‍होंने मामले की जांच के आदेश दि‍ए। 

सांसद दानि‍श अली जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्‍होंंने चेताते हुए कहा कि‍ सड़कों के गड्ढा मुक्‍त अभियान में लापरवाही न बरतें। किसी भी योजना की आने वाली शिकायतों को समय रहते निस्तारण करें। प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को आवास दिलाए जाएं। उन्होंने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि मातृत्‍व वन्दना योजना का लाभ शत-प्रतिशत दिया जाए। गोल्डन कार्ड का वितरण शिविर लगाकर किया जाए।

इस दौरान सांसद ने एनएचएआइ परियोजना प्रबंधक पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि नारंगपुर एवं कांकाठेर में अंडरपास बनाए जाने के निर्देशों पर अभी तक अमल नहीं हुआ है। डेढ़ साल से पुल खराब है और कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों में टोल टैक्स 60 किलोमीटर दूरी पर लगाया गया है जबकि अमरोहा में 40 पर है। इस मसले में उच्च स्तर पर बात की जाएगी।

उन्होंने एक्सइएन पीएमजीएसवाइ से पूछा कि मार्गों का शिलान्यास क्यों नहीं होता। मार्ग बनाए जाने के बाद एक साल के बाद क्यों क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इस पर उन्होंने आरइएस व एसडीएम की संयुक्त कमेटी बनाकर जांच कर सप्ताहभर में रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि पीएम कृषि विकास योजना के तहत जनपद में 137 तालाबों को खुदवाया जाएगा। नदी, तालाब, झील के विकास के लिये एनजीटी के आदेश के तहत कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर सभी जि‍ला स्‍तरीय अधि‍कारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments