
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) की शादीशुदा जिंदगी में हुए विवाद हर किसी को याद है. अब शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर चर्चा में हैं. शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हसीन जहां (Hasin Jahan) इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
हसीन जहां ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में हसीन जहां (Hasin Jahan) कहर ढा रही हैं. इस तस्वीर में हसीन जहां (Hasin Jahan) ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की मैक्सी पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इंस्टाग्राम पर हसीन जहां (Hasin Jahan) की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग लगातार इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर कुछ यूजर्स हसीन जहां (Hasin Jahan) को ट्रोल करते हुए उन्हें बूढ़ी कह रहे हैं. इस तस्वीर में हसीन जहां काफी स्लिम लग रही हैं, लेकिन लोगों ने उन्हें बूढ़ी बताया. एक यूजर ने हसीन जहां की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, 'भाभी कुछ भी कर लो, लेकिन अब शमी भाई वापस नहीं आएंगे.' बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब हसीन जहां को ट्रोल किया गया हो.
0 Comments