
रूस की 30 वर्षीय कैटरीना लिसीना दुनिया की सबसे लंबी महिला हैं। अपने सोशल मीडिया फोटोज के कारण वे एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
पहले बास्केटबॉल प्लेयर रहीं कैटरीना अब एक सुपरमॉडल बन चुकी हैं। 6 फीट 9 इंच की हाइट के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दुनिया की सबसे लंबी और सबसे लंब पैरों वाली महिला के रूप में दर्ज है। सबसे खास बात ये कि कैटरीना का इंडियन कनेक्शन भी है।
कैटरीना अपने कई मॉडलिंग असाइनमेंट्स के लिए इंडिया आती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने कई फोटोज शेयर किए हैं जिसमें वे ताजमहल से लेकर वृंदावन तक फोटोशूट कराते नजर आ रही हैं। कैटरीना अपनी वेबसाइट modellongestlegs.com पर भी फोटोज अपलोड करती रहती हैं।
0 Comments