मंडलायुक्त ने रामपुर एंपोरियम हस्तकला मेले का किया शुभारंभ

रामपुर। मण्डलायुक्त मुरादाबाद मंडल आन्जनेय कुमार सिंह ने पहाड़ी गेट स्थित हस्तशिल्प सामान्य सुविधा एवं प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में रामपुर एम्पोरियम हस्तकला सुगन्धोत्सव मेला का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इसके बाद मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुुमार माॅदड़ पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती गजल भारद्वाज के साथ रामपुर के स्थानीय उत्पादों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों के स्थानीय उत्पादों के स्टाॅलों का जायजा लिया और हुनरमंद लोगों से उनके उत्पाद की विशेषताओं के बारे में बातचीत की। इसके बाद उन्होंने जनपद में पूर्व में आयोजित हुनर हाट के दौरान वाॅल पेंन्टिग करके रामपुरी विरासत स्थानीय उत्पाद एवं विभिन्न प्रकार की पेंन्टिग्स के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले अध्यापक, अध्यापिका एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया।

बार-बार गिरकर उठने की आदात डालनी चाहिए

मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि रामपुर के हुनर को नई पहचान देने में रामपुर एम्पोरियम बेहद महत्वपूर्ण स्थल साबित होगा। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में रोजगार सृजित करने एवं अधिकतम लोगों को इससे लाभान्वित करने की दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे है। रामपुर के हुनर हो बाहर निकलने की जरूरत है ताकि रामपुरी उत्पादों को प्रदेश और देश में नई पहचान मिल सके और इनसे जुड़े कारीगरों का आर्थिक रूप से सशक्तिकरण हो सके। उन्होंने कोरोना काल के दौरान आमजन की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि बार-बार गिरकर उठने की आदात डालनी चाहिए कोरोना के कारण उत्पन्न संकट के बाद अब रोजगार व अन्य क्षेत्रों में बड़े भरोसे के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है।

स्थानीय उत्पादों को देश और प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास
जिलाधिकारी ने कहा कि हुनरमंदों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने के लिए एक बेहतर मंच मिलेे और उन्हें अपने हुनर के अनुसार रोजगार के पर्याप्त अवसर मिले इस दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त की मंशा के अनुरूप रामपुर के चाकू, टोपी, वायलिन, पतंग, चटापटी-पटापटी आदि स्थानीय उत्पादों को देश और प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में भी विभिन्न गतिविधियों एवं प्लेटफार्मों के माध्यम से कार्य किया जायेगा।

जिला अध्यक्ष बीजेपी अभय गुप्ता ने कहा कि मण्डलायुक्त द्वारा पूर्व में जनपद में की गई शुरूआत को प्रशासन द्वारा निरन्तर आगे बढ़ाया जा रहा है। योजना का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिले यही प्रदर्शनी का मुख्य उद््देश्य होता है। लोग अपने हुनर को पहचाने और उस हुनर को नई पहचान देकर उससे अपने रोजगार के अवसर सृजित करें। हुनरमंदों को प्रोत्साहित करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है।

35 जनपदों के हस्तशिल्पियों द्वारा स्टाॅल लगाए

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पूरे माह चलने वाले इस मेले में जनसहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। मेले में रामपुर के स्थानीय उत्पादों के साथ-साथ सहारनपुर, अमेठी, भदोही, बनारस, कानपुर, फिरोजाबाद, मेरठ और शाहजहाॅपुर सहित प्रदेश के 35 जनपदों के हस्तशिल्पियों द्वारा स्टाॅल लगाकर अपने उत्पादों की विशेषताओं को व्यापक स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। इस बिल्डिंग का हस्तशिल्पियों के लिए बेहतर उपयोग नहीं हो पा रहा था जिसपर मण्डलायुक्त की प्रेरणा से रणनीति तैयार करके एक बेहतर प्लेटफार्म के रूप में विकसित किया गया है जिसमें हस्तशिल्पियों को अपने हुनर को बड़े स्तर पर पहचान दिलाने में मदद मिलेगी। मेले में 15 नर्सरियों से जुड़े लोगों ने भी अपने स्टाॅल लगाए है जिनमें विभिन्न प्रकार के सुगन्धित और आकर्षक पौधों को सम्मिलित किया गया है।

हुनरमंदों की विधा से परिचित हो सके

विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को भी मेले में एक्सपोजर विजिट करायी जायेगी ताकि बच्चे हुनरमंदों की विधा से परिचित हो सके तथा विभिन्न प्रकार के आकर्षक उत्पादों को बनाने के तरीको के बारे में भी वे जानकारी प्राप्त कर सके। आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा अधिकतम रोजगार के सृजन के लिए भरसक प्रयत्न किए जा रहे है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह, उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments