
अज़हर मलिक
काशीपुर। बाजपुर में बैंकों की देशव्यापी हड़ताल का असर देखने को मिला। जहां बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा बैंकों को प्राइवेट कंपनियों के हाथों में थोपने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि बैंकों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के चलते बाजपुर में ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज यूनियन सहित अन्य यूनियनों के द्वारा बैंकों को बंद कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार पर बैंकों को निजी कंपनियों के हाथों में थोपने का आरोप लगाया। इस दौरान उत्तराखंड बैंक इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश सहायक महामंत्री सुरेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों को प्राइवेट कंपनियों के हाथों में बेचने का प्रयास कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक देश की रीड की हड्डी है जिसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। साथ ही बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से बैंकों को पूर्व की भांति संचालित रखने की मांग की।
0 Comments