
मुरादाबाद। यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो अप्रैल माह में पंचायत चुनाव हो जाएंगे। इसी माह चुनाव की तिथियों का एलान भी जाएगा। इसका खुलासा भी सूबे के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया है। उन्होंने बताया कि यूपी में अगले महीने चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे।
पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों का आरक्षण नियमानुसार किया गया है। शासनादेश से अलग हटकर आरक्षण हुआ है तो आपत्तियां आ रहींं हैं, उनका निस्तारण करने के दौरान उसे दुरुस्त किया जाएगा। 20 मार्च के बाद राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चूंकि मई में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों का भी चुनाव होना है लिहाजा अप्रैल तक चार चरणों में चुनाव निपट जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमने पूरी पारदर्शिता के साथ ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों का आरक्षण कराया है। आरक्षण में अपना राजनीतिक हित नहीं देखा है। बागपत और शामली जिले की जिला पंचायत कभी आरक्षित नहीं हुईंं थीं। लेकिन इस बार इन दोनों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष पद आरक्षित हो गए है।
इसी तरह प्रदेश में 87 ब्लॉक प्रमुखों के पद कभी आरक्षित नहीं हुए थे। उनमें सैफई भी शामिल था। इस बार ऐसे सभी ब्लॉकों को आरक्षित करने का काम किया गया है। इसके बाद भी जहां आरक्षण को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहां आपत्तियां दाखिल हो रहींं हैं।
आठ मार्च के बाद आपत्तियों का पूरी निष्पक्षता के साथ निस्तारण कराया जाएगा। कहीं गलत हुआ है तो उसे ठीक करने का काम डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी। 15 मार्च को आरक्षण की सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
0 Comments