
अमरोहा। कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की प्रदेश उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक ने कहा कांग्रेस अब इंटरनेट मीडिया के जरिए भाजपा के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब देगी। हर जिले में एक हजार इंटरनेट मीडिया वारियर्स सक्रिय किए जाएंगे। वह शनिवार को नायाब अब्बासी डिग्री कॉलेज में कांग्रेसियों से पार्टी के 'मिशन सोशल मीडिया' पर चर्चा कर रही थीं।
उन्होंने बताया फिलहाल देशभर में पांच लाख सोशल मीडिया वालियंटर्स बनाने का टारगेट है। इस मिशन के तहत एक मिस्ड कॉल (1800120000044) से एक आम आदमी से लेकर किसान और युवा वर्ग तक कांग्रेस के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से जुड़कर अपनी आवाज उठा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए किया है, लेकिन कांग्रेस अब इंटरनेट मीडिया को आम आदमी का हथियार बनाएगी। इस प्लेटफार्म का सदुपयोग होगा। आम आदमी तक सच पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने हर कांग्रेसी से फेसबुक, ट्वीटर व वाट्सएप पर सक्रिय रहकर जन-जन तक अभियान पहुंचाने की बात कही। सोशल मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव इमरान आब्दी, प्रदेश सचिव विजय मिश्र, मंडल प्रभारी नितिन कुमार, प्रदेश सचिव सचिन चौधरी, जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया, शहराध्यक्ष परवेज आरिफ टीटू, फिरोज कमाल अब्बासी, निराले मियां अंसारी, अली इमाम रिजवी, डॉ. कमलेश सिंह, तारिक मोहम्मद खां, चौधरी सुखराज सिंह, परवेज सिद्दीकी, राजेन्द्र सिंह छावड़ा, फैजुद्दीन सिद्दीकी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments