ढाई हजार रूपये लीटर बिक रहा इस जानवर का दूध, बिज़नेस कर करोड़पति बना किसान

भारत में गाय का दूध लगभग पचास रुपये प्रति लीटर बेचा जाता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसा जानवर भी है जिसका दूध ढाई हजार रुपए लीटर से भी ज्यादा महंगा बिकता है। इसे बेचकर ब्रिटेन में एक किसान करोड़पति बन गया है।

62 वर्षीय फ्रैंक शेलार्ड, जो ब्रिटेन के समरसेट में रहते हैं, फ्रैंक शेलार्ड घोड़ी का दूध बेचकर करोड़पति बन गए हैं। उसके पास कुल 14 घोड़ी हैं। ब्रिटेन में घोड़ी के दूध की मांग अचानक बढ़ गई है। ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखकर, व्यक्ति ने अपने व्यवसाय का और अधिक विस्तार करना शुरू कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments