शिवपाल बोले- योगी आदित्यनाथ हैं ईमानदार और मेहनती, लेकिन भ्रष्ट नौकरशाही उन्हें काम नहीं करने देती

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की तारीफ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि वो मेहनती हैं और काम करना चाहते हैं, लेकिन भ्रष्ट नौकरशाही उन्हें काम नहीं करने देती है।

शिवपाल यादव ने कहा कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने थे तब हम लोगों को गर्व हुआ था कि प्रदेश को एक संत मुख्यमंत्री मिला है, लेकिन मुख्यमंत्री की ठोंक दो वाली भाषा किसी संत की नहीं हो सकती।

शिवपाल ने कहा कि किसी मकान गिरा देना अच्छी बात नहीं है। अपराधी के घर गिरा दो लेकिन उसके रिश्तेदारों की इसमें क्या गलती है।

Post a Comment

0 Comments