योगी सरकार में ताबड़तोड़ गरजी यूपी पुलिस की बंदूक

लखनऊ/मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में अब तक पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों का ब्यौरा वाट्सएप पर वायरल हो रहा है। इसके मुताबिक दर्जनों बदमाश मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ढेर किए गए हैं। यह सब चार साल में ढेर किए गए है।

मारे गए बदमाशों में 5 लाख का इनामी 1, ढाई लाख के इनामी 3, दो लाख के इनामी 2, डेढ़ लाख के इनामी 3, एक लाख के इनामी 18, 75 हजार के इनामी 1, 62 हजार के इनामी 1, 50 हजार के इनामी 46, 25 हजार के इनामी 20, 15 हजार के इनामी 11, 12 हजार के इनामी 4 और 5 हजार का एक इनामी बदमाश शामिल है।

20 मार्च 2017 से 15 मार्च 2021 तक यूपी के विभिन्न जनपदों में हुई पुलिस मुठभेड़ में 135 अपराधियों को यूपी पुलिस ने मार गिराया।

2017-28
2018-41
2019-34
2020-26
2021-06

Post a Comment

0 Comments