
अमरोहा। नौगावां सादात तहसील सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें विशेषज्ञों ने होली पर रंगीन कचरी न बेचने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रीन फ़ूड कंसल्टेंसी नई दिल्ली से आये प्रशिक्षको ने प्रतिभाग किया। सभागार में समस्त व्यापारियों को संबोधित करते हुए साफ़ सफाई से सम्बंधित विषय को समझाया। साथ ही खाद्य पदार्थो के सही ढंग से रख रखाव की जानकारी दी गई। व्यापारियों द्वारा पूछे गये सवालों का धैर्यपूर्वक जवाब प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।
अभिहित अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने समस्त व्यापारियों व प्रशिक्षको का धन्यवाद ज्ञापित किया। आगामी त्योहार होली के मद्देनजर रंगीन कचरी, दूषित खाद्य सामग्री व रंगीन मिठाइयों के प्रयोग से बचने को कहा गया। खाद्य विभाग की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता व खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीके जयंत, यदुवीर सिंह एवं तन्मय अग्रहरि उपस्थित रहे।
0 Comments