उत्तर रेलवे के जीएम का आश्वासन, जल्द चलेगी मुरादाबाद से मेमू ट्रेन

अमरोहा। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने आम यात्रियों की मांग पर जल्द बोर्ड को प्रस्ताव भेजकर मुरादाबाद से दिल्ली तक मेमू ट्रेन के संचालन का आश्वासन दिया। अन्य ट्रेनों को कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर ही चलाए जाने की बात कही। 

रेलवे महाप्रबंधक गजरौला से महेशरा व काफूरपुर रेलवे स्टेशन होते हुए शाम को स्पेशल ट्रेन से अमरोहा स्टेशन पहुंचे। यहां दैनिक रेल यात्री समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह, हेड टीटी कैलाश चंद के साथ उनका स्वागत किया। 

समिति के अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपते हुए यात्रियों के लिए अन्य ट्रेन चलवाने, मासिक टिकट, श्मशान घाट पर जाने के लिए रेलवे अंडरपास, ओवरब्रिज व सामान्य टिकट बनवाने की मांग की। जिस पर उन्होंने विचार विमर्श के बाद मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। कहा कि शीघ्र ही यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद से मेमू ट्रेन चलवाई जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments