होली के दिन यहां पूरी होती है हर 'मुराद', देशभर से पहुंचते हैं मुसलमान

वसीम अब्बासी/मुहम्मद फैज़ान, नैनीताल। साल भर में केवल होली के दिन खुलने वाले मज़ार पर अकीदतमंद 5000 फिट पैदल चढ़ाई कर मन्नत मांगने पहुंचते हैं। मान्यता है कि होली के दिन यहां मांगी गयी मन्नत जरूर पूरी होती है। साल के बाकि दिन इस मज़ार पर प्रवेश वर्जित रहता है।
रामनगर के मोहल्ला खताड़ी से 5000 फिट की चढ़ाई पर स्थित पनियासोत दरगाह पर हर साल होली के दिन हजारों लोग देश भर से मन्नत मांगने पहुंचते हैं। 2019 में  यूपीयूकेलाइव टीम ने यहां पहुंचकर लोगों से बातचीत की थी। लोगों ने बताया था कि यहां मांगी गयी मन्नतें जरूर पूरी होती हैं। यहां सैयद शाह जलालुद्दीन, भूलभूलैया और इमली खान की मज़ार है। 
बता दें कि कॉरबेट पार्क के बीच स्थिति इस दरगाह पर होली के दिन ही प्रवेश संभव है। बाकि दिन यहां जंगली जानवरों के कारण प्रवेश वर्जित रहता है।

Post a Comment

0 Comments