
अमरोहा। यूपी के अमरोहा में हसनपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14 क्विंटल 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इसकी बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ 75 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य की तालाश जारी है।
शुक्रवार को एसपी सुनीति ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी के मुताबिक आगामी होली के त्योहार और पंचायत चुनाव के मद्देनजर गुरुवार की रात को हसनपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जब पुलिस संभल चैराहा स्थित मोहल्ला लालबाग पर चेकिंग कर रही थी तो पुलिस टीम को देखकर कंटेनर में सवार 3 युवक भागने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कंटेनर में सवार तीनों अरोपियों कलीम पुत्र असलम निवासी ग्राम सीकरी जनपद मुरादाबाद, रिहान पुत्र रिजवान निवासी मुरादाबाद व सुमित पुत्र संजय सिंह निवासी जनपद भोजपुर बिहार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कंटेनर में बोरियों में भरकर छिपाकर रखा गया 14 क्विंटल 300 ग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब दो करोड़ 75 लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी सुनीति ने बताया कि यह यह लोग ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बार्डर से गांजे की तस्करी कर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करने वाले थे। लेकिन पुलिस और एसओजी की टीम ने इनको गिरफ्तार कर लिया।
जबकि इनके दो साथी सलीम निवासी मुरादाबाद और अनवर उर्फ सोनू पुत्र उस्मान निवासी नीलीखेड़ी जनपद अमरोहा फरार है। जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि इन तीनों तस्करों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
दिल्ली और यूपी के कई जिलों में करते थे गांजा की सप्लाई
एसपी सुनीति ने बताया कि पकडे़ गए आरोपी काफी लंबे समय से नशीले पदार्थ की तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं। लेकिन आज तक यह पकड़े नहीं गए थे। आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि अर्थिक लाभ लेने हेतु यह पांचों लोग साथ मिलकर गांजा की तस्करी कर दिल्ली और यूपी के कई जिलों में गांजे को सप्लाई किया करते थे। गुरुवार को यह आरोपी गांजे को दिल्ली सप्लाई करने जा रहे, लेकिन पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया।
0 Comments