पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई कैरावैन लग्ज़री बस सेवा, मिलेंगी पंचसितारा होटल जैसी सुविधाएं

अज़हर मलिक

देहरादून। उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कैरावेन लग्ज़री बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस बस में पर्यटकों को पंचसितारा होटल की समस्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस बारे में एक वीडियो क्लिप के माध्यम से जानकारी सांझा करते हुऐ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य में आने वाले पर्यटक सपरिवार इस बस से विभिन्न स्थलों की यात्रा कर सकते हैं।

इस प्रकार के सार्थक प्रयासों से निस्संदेह ‘देवभूमि’ उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण इस राज्य में पर्यटकों, यात्रियों तथा फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों का हार्दिक स्वागत है।

यह है कैरावैन लग्ज़री बस की ख़ासियत

कैरावैन बस का इंटीरियर बेहद ख़ास अंदाज़ में डिज़ाइन किया गया है ,यह बस पूरी तरह से हाईटेक है जिसमे आपके आराम को ध्यान में रखते हूऐ आपके व आपके बच्चो के लिए बेड लगाए व सोफ़े लगाए गए हैं, तो वहीं गाड़ी के अन्दर AC फ्रीज़ जैसी तमाम सुविधाए मुहैया करायी गयी है। 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मुताबिक़ इस बस का फ़ायदा एक तरफ़ जहाँ देवभमि के दर्शन करने वाले पर्यटकों को मिलेगा तो वहीँ दूसरी तरफ़ फ़िल्म की शूटिंग के लिए आने वाली फ़िल्म यूनिट भी इसका लाभ उठा सकेंगी जिससे उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments