
भोपाल। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों में कोरोना का संक्रमण न फैले और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने रेलवे ने तीन सुरक्षा एजेंसियों से स्कॉर्टिंग कराने का फैसला किया है। आरपीएफ-जीआरपी के अलावा अब राज्य पुलिस भी ट्रेनों की सुरक्षा में मुस्तैद हो गई है।
हबीबगंज से गुजरने वाली ट्रेनों में राज्य पुलिस की तैनाती की जा रही है। अन्य ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए लोकल मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की तरफ से आने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे काफी चिंतित है। क्योंकि सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित प्रदेश में दाखिल हो रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए टीटीई और इलेक्ट्रिशियन को भी कोच के तापमान को व्यक्तिगत करने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि स्टेशन से ट्रेनों में सवार होने वाले यात्रियों की जानकारी का रेलवे ने डिजिटल रिकॉर्ड रखना भी शुरू कर दिया है।
0 Comments