महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों ने काटा केक, सीओ ने किया सम्मानित

मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को कोतवाली थाने में अलग नजारा देखने को मिला। 

इस दौरान थाने की महिला पुलिसकर्मियों ने केक काटकर सभी साथी पुलिसकर्मियों के साथ जश्न मनाया। वहीं सीओ कोतवाली ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया।

कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा केक काटा गया। महिला पुलिसकर्मियों ने अपने सभी साथियों को केक खिलाया। जिसके बाद सभी ने महिला पुलिसकर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। 

कार्यक्रम के दौरान सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया और इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया। 

इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियो स्क्वायड और थाने के सीसीटीएनएस विभाग में तैनात महिला पुलिसकर्मी बालेश, प्रिया, रुबीना, पायल और प्रीति शर्मा सहित कई महिला पुलिसकर्मियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments