किसान आंदोलन में ही किसानों ने करवा दिया बच्चों का ब्याह

किसान आंदोलन के एक पंडाल में कृषि कानून के विरोध में नारे लगने की जगह मंगल गीत गाए जाने लगे और देखते ही देखते एक जोड़े का विवाह करवा दिया गया। खबर के अनुसार धरना देने बैठे एक किसान की बेटी की शादी थी। ऐसे में धरना स्थल से ही बेटी को विदा करने का फैसला परिवारवालों ने लिया। 

वहीं दूल्हा का पिता भी इसी जगह पर धरना दे रहा है। इसलिए दूल्हा पक्ष भी यहां से शादी करने को राजी हो गया।

शादी मध्य प्रदेश किसान सभा के महासचिव रामजीत सिंह के बेटे सचिन सिंह और चिरहटा निवासी विष्णुकांत सिंह की बेटी अस्मा की थी। शादी बहुत पहले तय हो गई थी। लेकिन दोनों के पिता किसान आंदोलन के कारण 75 दिनों से रहिया की करहिया मंडी में धरने पर बैठे हैं। जिसके कारण शादी करने का समय नहीं निकल रहा था। ऐसे में किसान नेता रामजीत ने धर्म स्थल पर ही शादी करने का फैसला किया।

Post a Comment

0 Comments