सहमति से किया दूसरा निकाह, टेंशन दे दी अब जान

अमरोहा। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर में शुक्रवार की शाम पप्पू पुत्र याकूब खां 40 वर्ष ने दो पत्नियों के बीच झगड़े के चलते फांसी का फंदा चूम कर अंतिम लीला समाप्त कर ली। 

बताया जा रहा है कि पहली पत्नी नगर निवासी शबनम से लगभग 18 साल पूर्व निकाह हुआ था। जिसके बाद बच्चा नहीं होने पर उसकी सहमति से लिसड़ई बुजुर्ग से लगभग 5 वर्ष पूर्व तराना से दूसरा निकाह किया। जिससे बड़ी एवं छोटी बेटी तथा दूसरे नंबर का पुत्र प्राप्त हुआ। 

वहीं परिवार में खुशी खुशी से रह रहे युवक ने 1 साल पूर्व नगर निवासी पत्नी से मुकदमे के चलते अशांत मन से रहने लगा था। जिसमें मृतक पप्पू के परिजन लिसड़ई बुजुर्ग निवासी सलीम का कहना है कि दोनों बीवियों का आपस में झगड़ा चल रहा था। जिससे वह बहुत टेंशन में रहता था और पहली बीवी शबनम ने गुरुवार को लिसड़ई बुजुर्ग भी पुलिस भेजी थी। 

इसी टेंशन के चलते उसने घर के कमरे में कुंदे से लटककर फांसी का फंदा चूम लिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसमें कोतवाली पुलिस का कहना है की मृतक का शव पीएम को भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट एवं जांच पड़ताल के अनुसार मामले में वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं पप्पू की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments