किसानों में बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया तो खेतों में लगाए कुर्की के बोर्ड

विदिशा। बिजली बिलों की बकाया वसूलने के लिए बिजली कंपनी लगातार सख्त होती जा रही है। बिजली कंपनी ने 40 हजार रुपये से अधिक की राशि जमा नहीं करने वाले छ: किसानों के खेतों में ही कुर्की की कार्रवाई के बोर्ड लगा दिए हैं, जिस पर लिख दिया है कि इन खेतों की कोई खरीदी बिक्री न करे। 

मिर्जापुर बिजली वितरण केंद्र के सहायक प्रबंधक एसके बिसारिया के मुताबिक बकाया राशि जमा नहीं करने पर उनके क्षेत्र के ग्राम झिरनिाय औररोड़ा गांव के छह किसानों के खेतों में कुर्की के बोर्ड लगाए गए हैं। उन्हें सात दि का समय दिया गया है। यदि राशि जमा नहीं करते हैं तो राजस्व विभाग के सहयोग से मय फसल के जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी।

इधर, झिरनिया के किसान मिश्रीलाल का कहना है कि बिजली बिल के करीब 40 हजार रुपये बकाया राशि जमा करना है। तीन दिन पहले साहब आए थे और राशि जमा करने का बोल रहे थे। मैंने फसल आने तक की मोहलत मांगी है। मिश्रीलाल नेखेत में इस तरह के बोर्ड लगाने की कार्रवाई से अनभिज्ञता जताई है। मिर्जापुर वितरण केंद्र में ही 350 किसानों पर बिजली के दो करोड़ 82 लाख रुपये बकाया हैं। 

बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक अवधेश त्रिपाठी के मुताबिक जिले के 8640 किसानों पर 12 करोड़ 92 लाख रुपये पिछले पांच वर्ष से अधिक समय से बकाया हैं। बार-बार नोटिस देने के बाद भी किसानों द्वारा बिलों की बकाया राशि जमा नहीं की जा रही है। इसी वजह से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अब खेतों की कुर्की की प्रक्रिया शुरू की गई है। इनका कहना है कि बकाया राशि जमा नहीं की तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments