स्वास्थ्य विभाग की करतूत, कुत्ते की तस्वीर के नीचे जिलाधिकारी लिखी होर्डिंग लगवाई

उन्नाव। स्वास्थ्य विभाग ने रैबीज के प्रति जागरुकता के लिए होर्डिंग में कुत्ते की फोटो के नीचे लिखा जिलाधिकारी उन्नाव लिख दिया।  मामला वायरल होते ही होर्डिंग बदल दी गयी है। 

स्वास्थ्य विभाग जनपद उन्नाव में इतना लापरवाह हो जाएगा कि वह रैबीज़ के रोकथाम के लिए लगाई गई होर्डिंग में कुत्ते के नीचे जिलाधिकारी लिखकर लगवा देगा इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है।

ताजा मामला जनपद उन्नाव के उमाशंकर दीक्षित चिकित्सालय का है। जहां पर रैबीज जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हो जो होल्डिंग लगवाई गई थी उस होर्डिंग में कुत्ते की फोटो के नीचे जिला अधिकारी लिखा था।

मामला बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग ने पहले तो होल्डिंग में कुत्ते की तस्वीर के जगह काले रंग से कलर करवाया। लेकिन मामला जिलाधिकारी का होने के कारण आनन-फानन में होर्डिंग बदलवाना उचित समझा। 

Post a Comment

0 Comments