नाले में मिला वृद्ध का शव, पुलिस ने लिया कब्जे में

महाराजगंज। सिसवा नगर के गोल्डन पिक्चर पैलेस बाईपास पर  नाली में आज एक वृद्ध की लाश मिली। वृद्ध कई दिनों से घर से गायब थे और गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई में लग गई थी।

बताया जाता है कि सिसवा नगर के गोल्डन पिक्चर पैलेस बाईपास रोड पर अशर्फी अतिथि भवन के ठीक सामने नवनिर्मित नाले के अंदर आज रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे कुछ लोगों ने एक लाश देखी, सूचना मिलते ही मौके पर सिसवा चौकी प्रभारी रणविजय हमराही पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे, इधर पिछले मंगलवार से घर से गायब 75 वर्षीय गोपी चौधरी पुत्र झकरी निवासी अमर पुरवा के परिजनों को जब लाश मिलने की जानकारी मिली तो परिजन भी पहुंचे और उन्होंने लाश की पहचान गोपी चौधरी के रूप में की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सफाई कर्मियों की सहायता से शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम भेजने की करवाई में लग गयी। 

नाले में मिली शव कई दिन पुरानी थी और सड़ चुकी थी।  इस संदर्भ में सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी रण विजय ने बताया कि गोपी चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है और यह तलाश की जा रही थी किया की आज नाले में शव मिला।

Post a Comment

0 Comments