आपको रोजगार करने के लिये नहीं है पैसा तो यूपी सरकार देगी लोन, आज ही करें आवेदन

लखनऊ। यूपी सरकार पथ विक्रेताओं को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना’ (पीएम स्वनिधि) के तहत वेंडरों के ऋण वितरण में तेजी लाई जाएगी। इसी कड़ी में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सोमवार को 1 से 6 मार्च तक आयोजित हो रहे स्वनिधि लोन मेला का शुभारंभ किया।

इस मेले के माध्यम से पीएम स्वनिधि के तहत वेंडरों द्वार ऋण के लिए जमा किए गए आवेदनों का निस्तारण कराया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोन मेला का शुभारंभ करते हुए नगर विकास विकास मंत्री ने कहा कि 31 मार्च तक सभी 8 लाख वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

योजना की जानकारी देते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि योजना के तहत सभी वेंडरों को 10 हजार तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाएगा। साथ ही लोन के किस्त का नियमित भुगतान करने पर ब्याज में 7 प्रतिशत की सब्सिडी और डिजीटल लेन-देन पर 1200 रुपये प्रतिवर्ष कैशबैक की भी सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा समय से भुगतान पर अगली बार अधिक लोन भी ले सकेंगे। नगर विकास मंत्री ने सभी अधिकारियों को लोन मेले का लाभ सभी लाभार्थियों को दिलाने और लक्ष्य को पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।

नगर विकास मंत्री अधिकारियों को 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण दिवस को देखते हुए  इस योजना में बड़ी संख्या में महिलाओं को भी जोड़ने का निर्देश दिया है। इस मौके पर नगर विकास एवं नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने कहा कि 1से 6 मार्च तक चलने वाले लोन मेले केप्रगति की प्रतिदिन समीक्षा होगी। साथ ही सभी जिले के अधिकारियों को प्रतिदिन शाम 7 बजे तक अपनी डेली प्रोग्रेस रिपोर्ट देना अनिवार्य है।

नगर विकास मंत्री ने सभी नगर निगमों के अलावा अन्य निकायों के अधिकारियों से वर्चुअली संवाद किया। स्थानीय नगर निकाय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इस मौके पर निदेशक स्थानीय निकाय शकुंतला गौतम, विशेष सचिव नगर विकास डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और निदेशक सूडा उमेश प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments