चारा लेने गई किशोरी के मिला शव, परिजनों को दरिंदगी की आशंका, मौक़े पर पहुंचे एसएसपी

अलीगढ़। नाबालिग दलित किशोरी की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। किशोरी संग गैंगरेप की आशंका है। थाना अकराबाद के गांव क्षेत्र अंतर्गत सुबह 10:00 बजे अपने घर से खेतों पर चारा लेने गई नाबालिग दलित किशोरी की हत्या करने के बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया गया। 

किशोरी का शव खेत में मिलने की सूचना मिलने पर अलीगढ़ एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी द्वारा पुलिस की 5 टीमें गठित कर दी गई है।

अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में पशुओं को चारा लेने गई किशोरी का शव जंगल में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। दरिंदगी का शिकार हुई 17 वर्षीय किशोरी ननिहाल में पिछले लगभग 10 वर्ष से रहती थी। रविवार की दोपहर वह अपने पशुओं को चारा लेने के लिए जंगल गई थी। जहां से वह घर वापस नहीं आई जिसे देख परिजनों में हलचल मच गई और ग्रामीणों के साथ किशोरी को तलाश करने के लिए जंगल में निकल पड़े। 

तलाश के बाद किशोरी का शव राजवीर के खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। किशोरी की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर तमाम पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे जहां उन्होंने घटना का जायजा लेकर मामले में 5 टीमें गठित कर दी है। संभावना है कि किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई हो लेकिन ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि अलीगढ़ में अकराबाद क्षेत्र में किवलास गांव में पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की का शव खेत में पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस आई और जांच में पता चला कि लड़की करीब 10, 11 बजे करीब घर से गई थी और वापस 4:00 बजे तक नहीं आई तो गांव वालों ने तलाश किया। और बाद में उसकी लाश यहां पर मिली। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई हैं। शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा जा रहा है। और जांच के लिए 5 टीमें गठित की हैं।

Post a Comment

0 Comments