
आम तौर पर कमर्शियल गाड़ियों की ड्राइविंग पुरुषों का काम समझा जाता है। लेकिन समय और परिवेश में महिलाओं ने भी खुद को इस फील्ड में साबित किया है। ऐसी ही कहानी है एक लड़की की, जो हर साल ट्रक चलाते हुए दो लाख किलोमीटर से ज्यादा का सफर करती है। इतना ही नहीं यह लड़की सोशल मीडिया में पर भी खूब पॉपुलर है। इसके चाहने वाले इसे जापान की सबसे खूबसूरत ड्राइवर बताते हैं। नाम है राइनो सासाकी (Rino Sasaki)।
खास बात यह है कि राइनो सासाकी 7 साल की उम्र से सफर कर रही है, जब इसके पिता गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। दरअसल, राइनो सासाकी के पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। ऐसे में वह अपने पिता का ख्याल रख सके, इसलिए उनके साथ हर सफर में साथ जाने का फैसला किया। बाद में जब वह 21 साल की हुई तो उसने अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया और पिता के साथ स्टेरिंग थाम ली। ऐसे में घर से कोसों दूर बाप-बेटी ही एक दूसरे का सहारा हुआ करते हैं।
राइनो सासाकी सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हैं। सिर्फ इंस्टा ग्राम पर उनके 39k फॉलोअर्स हैं जबकि फेसबुक और ट्विटर पर भी उनको फॉलो करने वाली की कमी नहीं है। राइनो अक्सर जब सफर पर होती हैं तो अपने इंस्टा पर अपनी फोटो अपलोड करती हैं। यही वजह है कि उनके चाहने वाले उनको ‘जापान की सबसे खूबसूरत ट्रक ड्राइवर’ कहते हैं। वहीं राइनो का इस बारे में कहना है कि उनको देखकर दूसरी महिलाएं भी ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री में आने के लिए प्रेरित होंगी।
बता दें कि, राइनो ट्रक चलाती हैं साथ ही ट्रक में खराबी आने पर राइनो इसे खुद ठीक करना भी जानती हैं, खाली समय में राइनो ब्लॉग लिखने का भी काम करती हैं। इसके साथ ही राइनो एक अच्छी डांस टीचर भी हैं लेकिन अब उन्होंने अब डांस सिखाना बंद कर दिया है और सिर्फ अपने पिता के साथ ट्रक चलाने का काम करती हैं। वह अपने पिता के साथ ट्रक में फल और सब्जी भरकर पूरे जापान में सप्लाई करती हैं।
0 Comments