
तमिलनाडु की सेल्वी बिना किसी मुश्किल के काफी आसानी से अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर पहाड़ों पर चढ़ जाती हैं। हाल ही में उन्होने 58 सेकंड के अंदर 155 फ़ीट पहाड़ की चढ़ाई पूरी कर रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बाँधी हुई थी।
सेल्वी ने यह कारनामा 32 साल की उम्र में किया। सेल्वी दो बच्चों की मां भी हैं। उन्होंने यह चढ़ाई तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के श्रीपेरुम्बुदूर तालुक के मलयपट्टू गाँव की एक पहाड़ी पर की। उनका रिकॉर्ड UNICO बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।
सेल्वी ने कहा कि एक महिला और दो बच्चों की मां होने के बावजूद, वह कुछ ऐसा करना चाहती थी जिससे उसकी पहचान बने।
0 Comments