मुर्गों की फाइट पर लगा था लाखों का सट्टा, पुलिस ने 40 लोगों को दबोचा

बागपत। अजीब अजीब तरीके अपना कर लोग पैसे कमाने की जुगत में बने रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बागपत में देखने को मिल रहा है।

मुर्गा दंगल कर लाखों का सट्टा लगा रहे 40 मुर्गाबाज गिरफ्तार किए गए हैं। मुर्गों की फाइट पर  लाखों रुपये का सट्टा लगा रखा था। मेरठ, बागपत और शामली के लोग सट्टेबाजी में शामिल थे। 

पुलिस ने 1 लाख रूपये सहित 9 मुर्गो को बरामद किया है। 4 अवैध तमंचे व 2 दर्जन से ज्यादा मोबाईल भी बरामद हुए हैं। मुर्गा दंगल थाना रमाला क्षेत्र के सौंटी गांव में आयोजित किया गया था। 

Post a Comment

0 Comments