
मुरादाबाद। महानगर के डी शर्मा क्लासेस के 36 विद्यार्थियों ने जेईई में सफलता हासिल कर आसमान को छू लिया। इस सभी के घरों में उल्लास है।
महानगर के राम आश्रम कॉलोनी स्थित डी शर्मा क्लासेस के संचालक डी शर्मा है और वह इंजीनियरिंग ऑफ मेडिकल के क्षेत्र में बच्चों को नित नए आयाम देते हैं। बरसों से कोचिंग के माध्यम से जेईई व नीट परीक्षा की तैयारी कराने वाले डी शर्मा के समक्ष इस बार जटिल स्थितियां थीं क्योंकि कोरोना काल के चलते जहां स्कूल कालेज पूरी तरह से बंद थे। वहीं दूसरी तरफ कोचिंग भी बच्चे आने से डर रहे थे।
इसके बावजूद उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क और छह फुट की शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बच्चों को जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए दिन रात मेहनत की और कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी पढ़ाया उन्होंने अपने ही स्तर से जेईई की परीक्षा से संबंधित एक एक सवाल के लिए अपने विद्यार्थियों को अनगिनत सवालों का अभ्यास कराया।
इसी का परिणाम रहा कि जेईई की परीक्षा में उनके संस्थान के 36 विद्यार्थियों ने एक साथ बाजी मारी और सभी का चयन जेईई में हो गया श्री शर्मा बताते हैं की तन्मय अरोड़ा 96 परसेंटाइल्स, गौरंग भूटानी 98.4 परसेंटाइल्स और आदित्य यादव 9456 परसेंटाइल्स अंकों के साथ कोचिंग में सर्वश्रेष्ठ रहे जबकि 13 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक परसेंटाइल्स प्राप्त किए। उन्होंने कहा की बच्चों का जेईई में चयन होने से ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें गुरु दक्षिणा मिल गई हो।
0 Comments