आजम खां के समर्थन में 12 मार्च से रामपुर से शुरू होगी सपा की साइकि‍ल यात्रा

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद आजम खां साल भर से बेटे संग जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी भी 10 माह बाद जेल से छूटी हैं। अब सपा मुखिया अखिलेश यादव उनके लिए साइकिल यात्रा निकालने जा रहे हैं। यह यात्रा 12 मार्च से रामपुर से शुरू होगी और लखनऊ में जाकर समाप्त होगी।

सांसद आजम खां के खिलाफ पिछले दो साल में बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई है। उनके खिलाफ 86 मुकदमे विचाराधीन हैं, चार में जमानत होना बाकी है। उनकी पत्नी शहर विधायक डा. तजीन फात्मा के खिलाफ 34 और बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ 44 मुकदमे दर्ज हैं। आजम खां पिछले साल 26 फरवरी को पत्नी और बेटे अब्दुल्ला समेत अदालत में हाजिर हुए थे। तब कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया था। 

आजम खां तब से ही सीतापुर की जेल में हैं। इस दौरान प्रशासन ने उन्हेंं भू माफिया भी घोषित कर दिया। उनकी जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन भी सरकार के खाते में दर्ज करा दी गई। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखि‍लेश यादव आजम खां के समर्थन में कोई बड़ा आंदोलन नहीं चला पाए। 

सूत्रों की माने तो जनवरी माह में उनकी पत्नी से मिलने के लिए शायर इमरान प्रतापगढ़ी और मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायक रामपुर आए। इसी दौरान ऐसी भी चर्चा हुई कि असदउद्दीन ओवैसी भी आजम खां से मुलाकात करना चाहते हैं। 

दूसरे दलों के नेताओं की आजम के परि‍वार से नजदीकी के बाद सपाई हरकत में आए और दो दिन बाद ही सपा मुखिया अखिलेश यादव रामपुर पहुंच गए। आजम खां की पत्नी से मुलाकात की। साथ ही बजट सत्र के बाद साइकिल यात्रा निकालने की बात कह गए। अब 12 मार्च से रामपुर से लखनऊ से साइकिल यात्रा निकालने जा रहे हैं। सोमवार को सपाई साइकि‍ल यात्रा को लेकर मुरादाबाद और रामपुर में पूरी रणनीति‍ तैयार करेंगे।

Post a Comment

0 Comments