वसीम रि‍जवी का सि‍र कलम करने पर 11 लाख इनाम की घोषणा करने वाले पूर्व बार अध्‍यक्ष पर मुकदमा

मुरादाबाद। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले अमीरूल हसन जाफरी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। अभियोग पंजीकृत करने के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि‍ सिविल लाइंस थाना थाना क्षेत्र में कैंप चौकी के प्रभारी कपिल कुमार की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार 13 मार्च को दोपहर में सिविल लाइंस स्थित आइएमए हाल में कौमी एकता का कार्यक्रम हुआ था। कार्यक्रम में मुरादाबाद के पूर्व बार अध्यक्ष अमीर उल हसन जाफरी ने संबोधन के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने वाली घोषणा की। 

उन्होंने सार्वजनिक रूप से लखनऊ के वसीम रिजवी का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। अधिवक्ता के इस कृत्य शांति भंग होने की आशंका जताते हुए कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया। 

अमीरूल हसन जाफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। 

Post a Comment

0 Comments