
अमेठी। जनपद में रिश्ते को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है जहाँ पर जमीनी विवाद में चचेरे बाबा ने अपने 10 वर्षीय पोते की धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया।
वहीं बच्चे की माँ बीच बचाव करने आई तो माँ के सर पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया और माँ का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज। वहीं पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जाँच में जुट गई और गाँव मे भारी पुलिस बल तैनात है।
दरअसल मामला अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुलापुर के देवी चरण गाँव का है जहाँ पर जमीन पर मकान बनवाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था।
मृतक बच्चे की माँ मालती ने बताया कि हमारे चचिया ससुर से मकान बनवाने को लेकर विवाद था और हमारे चचिया ससुर ने 100 नंबर की पुलिस बुलवाया था और 100 नम्बर की पुलिस ने कुछ कहा नही और हम अपना मकान बनवाने लगी। तभी हमारे चचिया ससुर ने धमकी दी और रात में हमारे बच्चे की गला रेत दिए और जब हम बीच बचाव करने गए तो हमे भी ईंट से मार दिया और हम घायल हो गए तभी मैंने गोहार लगाई और हमारी सासु दौड़ी तो वो भाग निकला।
वहीं इस पूरे मामले में सीओ गुरु मीत सिंह ने बताया कि मालती देवी खाना वाना कहा के अपने परिवार के साथ सो रही थी। करीब रात 10 बजे से 11 बजे के बीच की घटना है सुखदेव सिंह उनके मालती देवी के रिश्ते दार है उनके हाँथ में धारदार हथियार था और उसने मेरे बेटे की गला रेत दी और मुझ पर भी ईंट से वार किया उनकी तहरीर पर अभियोग पंजी कृत कर टीम गठित कर कारवाही की जा रही है।
0 Comments