खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, खोया, रसगुल्‍ला समेत 10 नमूने लि‍ए

अमरोहा। होली त्‍योहार के मद्देनजर खाद्य वि‍भाग की टीम ने जनपद में ताबड़तोड़ छापेमारी करके खोया, गुजि‍या, सरसों का तेल समेत 10 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहि‍त कि‍ए। इसके अलावा एक कुंतल रंगीन कचरी भी नष्‍ट कराई। साथ ही अव्‍यवस्‍थाएं मि‍लने पर गजरौला में रंगीन कचरी की फैक्‍ट्री सील कर दी। वि‍भाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची रही। 

 शासन के आदेश और जिलाधिकारी उमेश मि‍श्र के निर्देश के क्रम में होली के दृष्टिगत मिलावट की रोकथाम करने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई। सर्वप्रथम गजरौला में अल्लीपुर भूड़ स्थित शाजिया फूड्स नाम की कचरी फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की गई। मौके पर कचरी का निर्माण किया जा रहा था और तैयार कचरी जो बिक्री हेतु बोरों में रखी थी खाद्य कारोबारी जाहिद अली से कचरी का एक नमूना जांच के लिए लिया गया। तैयार कचरी के सही प्रकार से भंडारण ना होने पर कड़ी फटकार लगाई गई।

इसी स्थान पर बाबू की कचरी फैक्ट्री से रंगीन कचरी एवं सफेद कचरी का नमूना जांच के लिए लिया गया। तत्पश्चात सुल्तान नगर गजरौला में रसगुल्ला फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की गई। मौके पर नाजिम छेना रसगुल्ला का नमूना जांच के लिए लिया गया।

स्टेशन रोड पर अग्रवाल स्वीट्स से गुजिया का नमूना जांच के लिए लिया गया। अनिल अग्रवाल की मिठाई की दुकान से खोया का नमूना जांच के लिए लिया गया। बुध बाजार स्टेशन रोड पर नीरज अग्रवाल की मिठाई की दुकान से खोया का नमूना जांच के लिए लिया गया। साईं किराना स्टोर से बेसन का नमूना जांच के लिए लिया गया। राजीव की दुकान से रंगीन कचरी का नमूना लेकर बाकी रखी 3 किलो कचरी सीज कर दी गई। 

रंगीन कचरी बिक्री ना करने के स्पष्ट निर्देश दिए। एक अन्य दुकान दीपक किराना स्टोर से डबल चक्कर ब्रांड सरसों के तेल का नमूना जांच के लिए लिया गया। अभि‍हित अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जाएगी। छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और मिलावटखोरों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।खाद्य सचल टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीके जयंत, यदुवीर सिंह, विजय कुमार और तन्मय अग्रहरि उपस्थित रहे .

Post a Comment

0 Comments