भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने सौंपा SDM को ज्ञापन

दिनेश कुमार प्रजापति
बिजनौर।
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट द्वारा धामपुर एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

किसान नेता हरी राज सिंह ने कहा भर जनता पार्टी की सरकार में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है गन्ने के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया जा रहा है हरी राज सिंह ने बताया पेट्रोल से वैट टैक्स हटाने बिजली की बढ़ी दरें कम करने जिन किसानों के सिंचाई के साधन नहीं है। 

उनको बिजली कनेक्शन फ्री देने किसानों को ₹10000 मासिक पेंशन देने गन्ने की लागत का डेढ़ गुना कीमत देने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने किसानों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने तीनों कृषि काले कानून को वापस कराने की बात कही। 

वहीं हरी राज सिंह ने वन विभाग के द्वारा जो किसानों के ऊपर या आमजन व्यक्ति पर मगध में लिखे जाते हैं उनको ना लिखने की बात कही उन्होंने कहा यदि जानवर किसी किसान पर या किसी व्यक्ति पर हमला कर देता है तो उसका मुआवजा नहीं मिलता यदि किसी जानवर को किसान या अन्य व्यक्ति घेर कर मार देते हैं तो उन पर संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा जाता है।

Post a Comment

0 Comments