नई दिल्ली डीवीएनए। भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्य सभा सांसद आर.के. सिन्हा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। अपने जारी बयान में उ...

नई दिल्ली डीवीएनए। भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्य सभा सांसद आर.के. सिन्हा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। अपने जारी बयान में उन्होंने कहा कि मैं तो कांग्रेस नेता भक्त चरण दास जी के बयान से अचंभित भी हूँ और दुखी भी हूँ। राजनीति में राम का नाम घसीटने का काम कांग्रेसियों ने शुरू से ही किया है और अभी भी कर ही रहे हैं।
अगर आप वास्तव में राम भक्त हैं तो राम के शरण में समर्पण भाव से जाइये। आप प्रधानमंत्री मोदी जी को क्यों बताने की कोशिश कर रहे हैं कि राम का आचरण क्या था और क्या नहीं था। राम और रावण की बात करने से पहले रामायण पढ़िये तो सही।
यही कांग्रेसी हैं जो सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट करके कहते हैं कि राम तो काल्पनिक पात्र हैं, कभी पैदा नहीं हुए। यही कांग्रेसी हैं जो कि नासा के बताने के बाद भी और उसके अंतरिक्ष से चित्र लेने के बाद भी कहते हैं कि राम सेतु तो कभी बना ही नहीं था। ये कांग्रेसी मर्यादा पुरुषोत्तम राम की क्या बात करेंगें ? ये अपनी राजनीति के लिए अपनी मां को, अपने बाप को और खानदान को, सबको बेच सकते हैं । ऐसी घटिया राजनीति करने से बाज आयें और राम का नाम बदनाम करना बंद करें।