मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट पर डीएम कार्यालय के बाहर मंगलवार को बिजली विभाग के एक संविदाकर्मी ने नौकरी से निकाल...

मिली जानकरी के मुताबिक मुरादाबाद के बंगला गांव का रहने वाला सुरेन्द गुप्ता बिजली विभाग में संविदाकर्मी के तौर पर कार्यरत था । उसे पिछले वर्ष 20 फरवरी को नौकरी से हटा दिया गया । परिवार में माँ और एक बहन है घर के खर्च के लिए कोई आमदनी नही होने पर घर के हालात ठीक नही चल रहे थे । वहीं सुरेंद्र अपनी नौकरी के लिए लगातार जिलाधिकारी और अपने विभाग के अफसरों से मिलता रहा लेकिन आज जब वह एक साल से अधिकारियों के चक्कर काट कर थक गया और नौकरी की आस नही लगी तो उसने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास कर लिया, आनन फानन में जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित युवक को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग द्वारा किसी कारणवश उसे एक वर्ष पहले निकाल दिया गया था। तभी से वह अपने बिजली विभाग के अफसरों और जिलाधिकारी से नौकरी वापस दिलाने के लिए कई बार अपनी समस्यों को लेकर मिल चुका है लेकिन उसे अभीतक न्याय नही मिल सका था जिसके बाद उसने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया।
पीड़ित सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह बिजली विभाग में संविदाकर्मी है । उसे पिछले वर्ष 20 फरवरी को नौकरी से हटा दिया गया था। परिवार में माँ और एक बहन है घर के खर्च के लिए कोई आमदनी नही होने पर घर के हालात ठीक नही चल रहे है । नौकरी के लिए एक वर्ष से विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहा है जिलाधिकारी से भी मिला लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है । इसलिए उसने जहर खा कर जान देने का प्रयास किया है।
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक की हालत नाजुक है उन्हें जानकारी दी गई है कि इसने जहर खा लिया है । डॉक्टर उसका उपचार कर रहे है ।(आईपीएन)