नई दिल्ली। बृहन्मुंबई नगर पालिका (BMC) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ BMC के जॉइंट म्यूनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने गलती से पानी की जग...

नई दिल्ली। बृहन्मुंबई नगर पालिका (BMC) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ BMC के जॉइंट म्यूनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने गलती से पानी की जगह हैंड सैनिटाइज़र पी लिया।
बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। दरअसल, संयुक्त आयुक्त रमेश पवार बुधवार को बीएमसी का शिक्षा बजट पेश कर रहे थे। जहां ये बोतलें उनके सामने टेबल पर रखी थीं।
जब उन्हें प्यास लगी, तो उन्होंने गलती से सैनिटाइज़र को पानी के रूप में पी लिया। जैसे ही उसे लगा कि यह पानी नहीं है, उसने तुरंत अपना मुँह पानी से धो लिया। शुक्र है कि इस दौरान कोई घटना नहीं हुई।