कॉलेजों पर लटके ताले, निराश लौट रहे छात्र

अजहर मलिक
काशीपुर।
वैसे तो हमारे देश में अध्यापकों ( गुरु ) को भगवान का दर्जा दिया जाता है। लेकिन आजकल अध्यापक मोटी सैलरी लेकर भी अपनी मनमानी करते हुए दिखाई देते हैं। ना तो बच्चों के भविष्य की चिंता और ना ही बच्चों के समय की ,ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। काशीपुर के डिग्री कॉलेज में जहां समय से पहले ही कॉलेज में ताले लटका दिए जाते हैं।

वैसे तो उत्तराखंड में सरकारी विद्यालयों, डिग्री कॉलेजों की स्थिति से सब वाकिफ़ है। और इन दिनों काशीपुर के डिग्री कॉलेज फिर से चर्चाओं का विषय बनने लगा है पहले अध्यापकों के घोटाले तो अब अध्यापकों की मनमानी जमकर देखने को मिल रही है। काशीपुर डिग्री कॉलेज के स्टॉप अपने मनमानी ढंग से कॉलेज को संचालित करते हुए दिखाई दे रहा है।जिनको ना तो आला अधिकारियों का डर है और ना ही बच्चे के भविष्य की चिंता डिग्री कॉलेज में समय से पहले ही ताले लग जाते हैं। 

वहीं दूर दराज़ से अपना काम कराने आए विद्यार्थियों को कॉलेज में ताले लटके देख निराश होकर ही लौट जाना पड़ रहा है, तो वहीँ मजबूरी में विद्यार्थी को मीडिया का सहारा लेना पड़ा और जैसे ही मीडिया कर्मी कॉलेज पहुंचे तो मीडिया का कैमरा देख सभी कॉलेज का स्टाफ घबरा उठा और आनन-फानन में लटके तालों को खोलने लगे और विद्यार्थियों का काम करना शुरू कर दिया।

प्रभारी प्रधानाचार्य का कहना है कॉलेज का समय 10:00 बजे से 4:00 बजे तक है वही सभी समस्त स्टाफ लंच टाइम में गया था कि समस्त स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाएगा कि सभी लोग बंद कर कर कहां गए थे और उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments