अब ऑटो-टैक्सी में भी सफर होगा महंगा

मुंबई। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच मुंबईकरों पर मुद्रास्फीति का दोहरा हमला है। 1 मार्च से मुंबई में टैक्सी और ऑटो का किराया बढ़ जाएगा। 

ऑटो और टैक्सी का न्यूनतम किराया 3 रुपये और ऑटो का न्यूनतम किराया 18 से 21 रुपये के बीच होगा और काली-पीली टैक्सी का न्यूनतम किराया 22 से बढ़ाकर 25 कर दिया गया है।

मुंबई टैक्सी यूनियन ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच किराया वृद्धि की मांग की थी। जिस पर अब राज्य परिवहन मंत्रालय ने मुहर लगा दी है। 

बता दें कि मुंबई में पहले हर किलोमीटर पर ऑटो के लिए 12 रुपये 19 पैसे देने पड़ते थे, अब 14 रुपये 19 पैसे चुकाने होंगे। जबकि काली-पीली कैब के लिए पहले 14 रुपये प्रति किलोमीटर 84 पैसे देने पड़ते थे जो अब घटकर 16 रुपये 93 पैसे हो गए हैं।

Post a Comment

0 Comments