
अलीगढ़। मौत को गले लगाने से पहले फोन पर एक युवक ने बातचीत की। पत्नी और अपने सुसराल पक्ष से जान का खतरा का खतरा बताया। पत्नी व सुसराल के ऊपर युवक ने खुद को परेशान और प्रताड़ित कर घर के अंदर बंद करने का युवक द्वारा लगाया गया था आरोप,युवक की मौत से कुछ मिनट पहले की गई बातचीत का ऑडियो सामने आया।
एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलने से पहले अपने बड़े भाई से फोन पर बात बातचीत की। बातचीत के दौरान फोन पर बड़े भाई से छोटा भाई बोला- मुझे बचा लो आज मेरी पत्नी ने अपने घर वालों को बुलाया हुआ है जो इस वक्त घर पर ही मौजूद है इन सब लोगों ने मिलकर मुझे कमरे के अंदर बंद कर दिया है कैसे भी करके आज मेरी पत्नी और उसके घर वालों के चुंगल से मुझे आजाद करा दो नहीं तो मेरी पत्नी अपने परिजनों के साथ मिलकर मुझे मार डालेगी।
अगर तुम नहीं बचा सकते हो तो फांसी लगा लूंगा। इतना कहते ही युवक ने फांसी का फंदा अपने गले में डाल मौत के फंदे पर झूलते हुए मौत के आगोश में समा गया और अपने पीछे रोता और बिलखता अपना पूरा परिवार और अपनी मौत के पीछे कई सवाल छोड़ गया।
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के नौरंगाबाद छावनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी द्वितीय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत कल एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई थी। मृतक के परिजनों ने ससुराली जनों के ऊपर आरोप लगाया है की इन लोगों के कारण युवक को प्रताड़ित और परेशान किया गया था। जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया और आत्महत्या की गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments