जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के तोकापाल में बाइक सवार ने दो लोगों को ठोकर मार दी, जिससे एक की मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो...

जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के तोकापाल में बाइक सवार ने दो लोगों को ठोकर मार दी, जिससे एक की मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बड़े आरापुर के रहने वाले युगंध मौर्य 19 वर्ष अपने साथ एक महिला को लेकर कहीं जा रहा था।
इसी बीच अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें तोकापाल के पास ठोकर मार दी, जिससे युगंध की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को मेकॉज में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है।