गोताखोरों की मदद से नहर से निकला शव था प्लास्टिक का पुतला

जालौन। एट थाना क्षेत्र के ग्राम कंकन खेरा स्थित नहर में शव की सूचना पर पुलिस परेशान हो गयी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जब शव को बाहर निकाला तो शव की जगह नहर में एक प्लास्टिक से बना हुआ पुतला तैर रहा था।

शनिवार दोपहर पुलिस स्टेशन में समाधान दिवस चल रहा था, जब पुलिस को सूचना मिली कि पुल के नीचे शव फंसा हुआ है, जो गांव कंकन खेरा के बगल में था। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि बच्चे का शव अंदर से दिख रहा था।

इस पर जब पुलिस ने गांव के कुछ गोताखोरों को बुलाया और पुल के नीचे जाकर शव को निकालने की कोशिश की, तो उनके हाथ में एक प्लास्टिक का पुतला आ गया। 

तब तक मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने पुतला बाहर निकाला और उसे गड्ढे में दबा दिया। पुलिस का कहना है कि पुतले को देखकर ही शव की गलतफहमी हुई थी।

Post a Comment

0 Comments