एक मार्च को रुद्रपुर में होगी किसानों की महापंचायत, रणनीति तैयार

अज़हर मलिक
काशीपुर।
किसान संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर जिला उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के किसानों ने कृषि मंडी में आगामी एक मार्च को रुद्रपुर गांधी पार्क में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की। 

बता दें कि पिछले 3 माह से केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं वही किसान संयुक्त मोर्चा जगह-जगह किसान महापंचायत भी कर रहै हैं। 

वहीं एक मार्च को रुद्रपुर गांधी पार्क में संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर किसान महापंचायत का निर्णय लिया गया है। वहीं किसान महापंचायत में किसान केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग करेंगे और कृषि बिलों का विरोधी करेंगे। जिसको लेकर आज जसपुर कृषि मंडी में क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर एक बैठक की बैठक में एक मार्च को रुद्रपुर गांधीपार्क में होने वाली किसान महापंचायत के बारे में रणनीति तैयार की गई। 

प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह ने बताया कि ऊपर से फरमान आया है कि कोई भी किसान अपने यंहा शादी समारोह में किसी भी भाजपा के नेता या कार्यकर्ता को निमंत्रण नही देंगे ओर कोई किसान ऐसा मिला तो उसको दंड भी दिया जाएगा वही क्षेत्र के किसानों ने इस बात का समर्थन किया।

Post a Comment

0 Comments