जिसने संघर्ष को गले लगाया उसको समाज ने गले लगाया है : लक्ष्य

हरदोई।  लक्ष्य की हरदोई टीम ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती व संत गाडगे जयंती के अवसर पर लक्ष्य युथ कमांडर राजकिशोर गौतम के नेतृत्व में एक सामाजिक चर्चा का आयोजन हरदोई की तहसील संडीला के ब्लॉक भरावन के गांव मीनापुर में किया। जिसमें कई गांव के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |

अपनी स्थिति में सुधार के लिए निरन्तर संघर्ष करना होगा तथा अपनी मानशिकता में बदलाव लाना होगा अर्थात् अपनी सोच में सकारात्मक बदलाव लाना होगा और समझना होगा कि हमारी इस स्थिति के लिए कुछ दूषित मानशिकता वाले लोगों की सोच है, जो चाहते है कि हम लोग ऐसे ही बने रहे ताकि वे लोग देश की धन धरती पर अपना कब्ज़ा बनाये रखे और हमने भी मान लिया है कि यह सब हमारे भाग्य में ही लिखा है जबकि ऐसा नहीं है हमें इस चुनौती का डटकर मुकाबला करना होगा और अपने महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलना होगा | हमें समाज का हित सर्वोपरि रखना होगा अर्थात् समाज के लिए संघर्ष करना होगा | जिसने भी संघर्ष को गले लगाया, उसको समाज ने गले लगाया है यह बात लक्ष्य के कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |

इस सामाजिक चर्चा में लक्ष्य कमांडर कंचन नैना,सुनीता राज बौद्ध,देवकी बौद्ध, रेखा आर्या,संघमित्रा गौतम,राजकुमारी कौशल,प्रदीप बौद्ध,गीता बौद्ध,सुनील कुमार गौतम ,रामनरेश गौतम,शैलेन्द्र राव,सुशील कुमार,सुधीर सिंह,शशी बौद्ध,अखिलेश गौतम,सुमन बौद्ध,अनंतलाल बौद्ध,रंजीत गौतम,रामदास गौतम,शैलेन्द्र आर्या,कुलदीप बौद्ध,मोहित गौतम,ए.के. आनंद,रवि चौधरी,अमित गौतम,सुशील भारती,सुनील भारती,राम विलास,रामस्वरूप गौतम,विमला गौतम,रंजीत गौतम,प्रदीप कुमार,राजेश कुमार, राजकिशोर गौतम, रमेश गौतम,ईश्वरदीन, राम दयाल, मनीष कुमार, छोटू गौतम, कालीचरण गौतम ने हिस्सा लिया |

Post a Comment

0 Comments