बढ़ती तेल की कीमतों पर शिवसेना ने पेट्रोल पंपों पर लगाए पोस्टर, लिखा- क्या यही है अच्छे दिन?

नई दिल्ली। शिवसेना की युवा शाखा यानि युवा सेना ने जगह-जगह पर पेट्रोल, डीजल और गैस की नई कीमतों के बैनर लगाए हैं। 

युवा सेना ने ये बैनर बांद्रा पश्चिम में कई पेट्रोल पंपों और सड़क के किनारों पर इन बैनरों को लगाया है। बैनर के ऊपर युवा सेना ने लिखा है क्या यही है अच्छे दिन?

Post a Comment

0 Comments